बेहोशी की हालत में मिला युवक परिजनों ने कहा बारीकी से हो पुलिस जांच

उत्तराखंड वाणी/बॉबी
देहरादून बेहोशी की हालत में मिला युवक वेंटिलेटर पर है युवक कोमा में बताया जा रहा है युवक के परिजनों ने कहा पुलिस करें बारीकी से जांच आपको बता दें कि रूपेश कुमार पिता हरवीर सिंह निवासी टिप्पापुर चौकी सभावाला थाना सहसपुर में बेहोशी की हालत में मिले युवक के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 15/09/24 को मेरा बेटा कमला पैलेस से रात्रि 12:30 बजे मुझे फोन करके वहां से निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा मैने जब कॉल की तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था उन्होंने बताया कि मुझे मेरे ही पड़ोस के एक व्यक्ति ने सुबह 5:30 बजे फोन करके बताया कि आपका बेटा बेहोशी की हालत में रोड के किनारे पड़ा हुआ है जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे पता लगा कि वहां से कुछ लोगों ने एंबुलेंस के द्वारा उसको ग्राफिक एरा अस्पताल में भेज दिया है अस्पताल में हमने देखा तो मेरा लड़का कोमा में था इसकी सूचना मैने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई वही मीडिया से चौकी इंचार्ज राजेश असवाल ने बताया कि पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आसपास के कैमरे को खंगाल रही है पुलिस जल्द ही करेगी इसका खुलासा।